.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 20 May 2018

69 स्कूलों में शुरू होगी साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई


जींद : प्रदेश के 11 जिलों के कई गांवों के अभिभावकों व विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। विद्यार्थियों को अब 11वीं व 12वीं कक्षा में साइंस व कॉमर्स संकाय में दाखिला लेने के लिए शहर या किसी प्राइवेट स्कूल में नहीं जाना पड़ेगा। गांव के ही राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूलों में ही वे साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने इसी शैक्षणिक सत्र (2018-19) से 11 जिलों के 69 राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूलों में साइंस व कॉमर्स संकाय की कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है। इसमें सबसे ज्यादा सिरसा जिले के 33 व फरीदाबाद जिले के 14 गांवों के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल शामिल हैं। इससे पहले इन स्कूलों में सिर्फ आर्टस संकाय की कक्षाएं लगती थी। स्कूलों में साइंस व कॉमर्स संकाय की कक्षाएं शुरू हो। इसके लिए ग्रामीणों द्वारा कई साल से शिक्षा विभाग से मांग की जा रही थी। 
इन 11 जिलों में इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे संकाय 


भिवानी: राजकीय सीसे. स्कूल मंढ़ाणा, लौहारी जाटों व धीरणा का स्कूल। 
रेवाड़ी: राजकीय सीसे. स्कूल नेहरूगढ़ व कापड़ीवास। 
फतेहाबाद : सीसें. स्कूल चांदपुरा। 
फरीदाबाद : राजकीय सीसे. स्कूल में खेड़ी कलां, फतेहपुर तागा, झारसेंतली, शीही सेक्टर 8, ऊंचा गांव, चंदावली, भानकपुर, सीकरी, नरियाला, मिर्जापुर, पनहेड़ा खुर्द, मोहना, फतेहपुर बिलोच, दयालपुर गर्ल्स स्कूल व प्रतापगढ़ में कक्षाएं लगेंगी। 
सोनीपत : राजकीय सीसे. स्कूल हुल्लाहेड़ी व बिचपड़ी कक्षाएं लगेंगी। 
सिरसा: राजकीय सीसे. स्कूल कंवरपुरा, छात्तरगढ़ पत्ती, निजादला कलां, मंगला, पाटली डाबर, बालाशर, खारियां, बानी, केहरवाला, कालांवली गल्र्स स्कूल, पिपली, अबूब शहर, चौटाला, डबवाली गर्ल्स स्कूल व डबवाली, गंगा, कालुवाना, रिसालिया खेड़ा, मुगियाना में कक्षाएं लगेंगी। जबकि राजकीय सीसे. स्कूल भैरोखान, फरैण कलां, खैरपुर, डार्बी, सुचान, माधो सिंघाना, जोधपुरिया, चक्कां, कुसार, मेहनखेड़ा, भुरतवाला, लुहियावाली, चौटाला गर्ल्स स्कूल व एपी डेरेवाला में साइंस संकाय की ही कक्षाएं लगेंगी। 
जींद: राजकीय सीसे. स्कूल निडानी, अहिरका, ढाटरथ, करसिंधू में साइंस व कॉमर्स की कक्षाएं लगेंगी। 
नारनौल: राजकीय सीसे. स्कूल शेका में साइंस संकाय की कक्षाएं लगेंगी। 
यमुनानगर: राजकीय सीसे. स्कूल फतेहगढ़, अलाहर, दयोधर, जयधर में साइंस व कॉमर्स संकाय की कक्षाएं लगेंगी। जबकि राजकीय सीसे. स्कूल शरण, टोपराकलां में साइंस संकाय की कक्षाएं शुरू होंगी। 
हिसार : राजकीय सीसे. स्कूल डाबड़ा में साइंस संकाय की कक्षाएं लगेंगी। 
कैथल : राजकीय सीसे. स्कूल ढांड में साइंस संकाय की कक्षाएं लगेंगी। 
"69 राजकीय सीसे. स्कूलों में इसी शैक्षणिक सत्र से साइंस व कॉमर्स संकाय शुरू करने का फैसला लिया गया है। शिक्षा विभाग डायरेक्टर इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।"-- विजयलक्षमी, डीईओ, जींद।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.