.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 6 March 2018

भिवानी बोर्ड परीक्षाएं कल से

** 1755 परीक्षा केंद्रों पर 312 उड़नदस्ते रखेंगे कड़ी नजर
** 10वीं में 3,83,499 और 12वीं के 2,46,462 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 7 मार्च से शुरू होने वाली वीं और 12वीं की परीक्षाओं के सफल संचालन और नकल रहित बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाए हैं और 312 उड़नदस्तों का गठन किया है। सभी उड़नदस्तों में एक महिला सदस्य भी शामिल है। 
बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव धीरेन्द्र खड़गटा ने बताया कि नकल रोकने के लिए एक कमरे में 24 परीक्षार्थी बैठाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में 32 परीक्षार्थी बैठते थे। 100 फीसद हाजिरी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है। 
22815 सुपरवाइजर औरं केंद्र अधीक्षक नियुक्त : 
परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 22815 सुपरवाइजर और केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों में से शैक्षिक परीक्षा के लिए 1382 और ओपन स्कूल की परीक्षा के लिए 282 और शैक्षिक व मुक्त विद्यालय के संयुक्त 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.