.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 5 February 2018

एसएमएस कर नहीं बताते, कितने बच्चों ने खाया मिड-डे मील

डबवाली : पूरे जिला में आधे से अधिक सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जो एसएमएस के जरिए मिड-डे मील की जानकारी केंद्र सरकार को नहीं देते हैं। सरकार की फटकार के बाद जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रिपोर्ट तलब की तो हैरानीजनक पहलू सामने आया कि मिड-डे मील इंचार्ज को इस बात का पता ही नहीं था कि जितने बच्चों को वे रोज मिड-डे मील देते हैं, उसकी जानकारी एसएमएस के जरिए केंद्र सरकार को देनी होती है। जबकि आदेश जारी हुए को कई माह बीत चुके हैं। 
जानकारी अनुसार जिला सिरसा में कुल 840 सरकारी स्कूलों में से  457 स्कूलों से मैसेज नहीं भेजा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने संबंधित स्कूल मुखियों को आदेशों की पालना करने की हिदायत जारी की है। स्पष्ट कहा है कि अगर लापरवाही बरती गई तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।15544 पर करना होता है एसएमएस
मिड-डे मील इंचार्ज या स्कूल मुखिया का मोबाइल नंबर सरकार के पास रजिस्टर्ड है। जिसके जरिए भारत सरकार के नंबर 544 पर हर रोज मिड-डे मील के दौरान मैसेज करना होता है। मैसेज में यही बताना होता कि कितने बच्चों ने मिड-डे मील खाया। एसएमएस बिल्कुल नि:शुल्क है। इसके बावजूद भी सरकार के आदेशों की पालना करने में आनाकानी की जा रही है।
"मिड-डे मील के संबंध में एसएमएस करना होता है, कई स्कूल यह नहीं जानते थे। स्कूलों को निरंतर एसएमएस करने की डायरेक्शन दी गई है। अगर नियमों की पालना नहीं हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"-- डा. यज्ञदत्त वर्मा, डीईओ, सिरसा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.