.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 14 September 2017

सभी प्राइवेट स्कूलों में सीसीटीवी लगाना होगा जरूरी, निसा ने जारी की गाइडलाइन

** गुड़गांव की घटना के बाद सतर्क हुए स्कूल
राजधानी हरियाणा | गुडगांवके रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) ने देश के सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए गाइडलाइन और एडवाइजरी जारी की है। 
निशा के प्रेसिडेंट कुलभूषण शर्मा ने बताया कि सरकार के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल प्रबंधन की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराएं। सभी स्कूलों को अपने सभी क्लास रूम, कॉरिडोर, सीढ़ियां और अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। इस संबंध में सभी जगह बोर्ड लगाने के साथ ही प्रिंसिपल के केबिन और एक अन्य रूम में कंट्रोल रूम बनाना होगा जहां डेडीकेटेड स्टॉफ सीसीटीवी फुटेज को मॉनिटर कर सके। टीचर और अभिभावकों की एक कमेटी बनाने के साथ ही सर्विलांस कमेटी भी बनानी होगी। इसमें अध्यापक और अभिभावकों को शामिल करना होगा। यह कमेटी आकस्मिक निरीक्षण करके स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर रखेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.