.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 20 May 2017

हरियाणा ओपन का 12वीं का रिजल्ट घोषित, 17.19 फीसदी रहा पास प्रतिशत



भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2017 की सीनियर सैकेण्डरी (फ्रैश) और सब्जेक्ट टू बी क्लीयर (एसटीसी)/क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सीटीपी) परीक्षाओं का परिणाम आज 20 मई, 2017 को दोपहर 1:00 बजे घोषित किया गया है। बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते रिजल्ट...
बोर्ड प्रशासन ने दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता बुलाई। इस दौरान रिजल्ट से संबंधित तमाम तथ्य सार्वजनिक किए गए। 
- इसके बाद शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट डाल दिया जाएगा। 2 दिन पहले ही बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया था।
- बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव अनिल नागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल (फ्रैश) मार्च-2017 की परीक्षा का परिणाम 17.19 फीसदी और सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल (एसटीसी/सीटीपी) मार्च-2017 की परीक्षा का परिणाम 31.47 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल (फ्रैश) अप्रैल-2016 की परीक्षा का परिणाम 43.85 फीसदी और सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल (एसटीसी/सीटीपी) अप्रैल-2016 की परीक्षा का परिणाम 55.24 फीसदी रहा था।
- बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल (फ्रैश) की परीक्षा में 32,907 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 5,656 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 27,251 परीक्षार्थियों की एसटीसी आई है। इस परीक्षा में 24,203 लड़के बैठे थे, जिनमें से 3,896 पास हुए, इनका पास प्रतिशत 16.10 रहा है, जबकि 8,704 प्रविष्ठ लड़कियों में से 1,760 पास हुई, इनका पास प्रतिशत 20.22 रह है।
- बोर्ड सचिव ने आगे बताया कि सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल (सीटीपी/एसटीसी) की परीक्षा में 12,354 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 3,888 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 8,466 परीक्षार्थियों की एसटीसी आई है। इस परीक्षा में 9,943 ड़के बैठे थे, जिनमें से 3,115 पास हुए, इनका पास प्रतिशत 31.33 रहा है, जबकि 2,411 प्रविष्ट लड़कियों में से 773 पास हुई, इनका की पास प्रतिशतता 32.06 रहा है।

ये हैं टॉपर्स

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर पंकज बेरवाल (फतेहाबाद) एवं शालू सैनी (कुरुक्षेत्र) ने 500 में से 440 अंक, द्वितीय स्थान पर रेखा (हिसार) ने 436 अंक और तृतीय स्थान सुगंधा जैन (फतेहाबाद) ने 432 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.