.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 10 March 2017

विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर तैनात 11 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी से हटाया

** दसवीं-बारहवीं की हिंदी की परीक्षा में 320 नकलची पकड़े, सात सुपरवाइजरों को बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते ने हटाया
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बृहस्पतिवार को दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान 320 छात्र नकल करते पकड़े गए, जबकि ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर तैनात 11 पर्यवेक्षकों को हटा दिया गया। इनमें से सात सुपरवाइजर बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते द्वारा हटाए गए।
बृहस्पतिवार को दसवीं कक्षा के द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) की हिंदी, बारहवीं कक्षा के (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की हिंदी (कोर/ऐच्छिक)/ हिंदी (कोर) के एवज में अंग्रेजी विशेष सहित बारहवीं के प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर) की गृह विज्ञान व उद्यमिता विषयों की परीक्षा हुई। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते ने जिला भिवानी एवं होडल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और नकल के 11 केस पकड़े। बोर्ड सचिव अनिल नागर के उड़नदस्ते ने जिला भिवानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और तीन नकलची पकड़े। इसके अलावा बोर्ड अध्यक्ष के विशेष उड़नदस्तों ने अम्बाला, भिवानी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, महेन्द्रगढ़, पंचकूला, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, नूंह एवं पलवल के परीक्षा केंद्रों में नकल के 54 केस पकड़े। इनके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स ने 87 केस और अन्य उड़नदस्तों ने नकल के 150 केस पकड़े।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.