.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 9 December 2016

दसवीं में 41.47 व 12वीं में 42.98 फीसद बच्चे हुए पास

** हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षाओं का परिणाम घोषित
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा ओपन स्कूल की पूरक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। दसवीं की परीक्षा में 41.47 फीसद और 12वीं में 42.98 फीसद बच्चे ही पास हो सके। शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी। 1उन्होंने बताया कि दसवीं की परीक्षा में 43663 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 18108 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 33937 लड़के बैठे, जिनमें से 14605 (43.04 फीसद) लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि 9726 लड़कियों में से 3503 (36.02 फीसद) लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं। 12वीं की परीक्षा में कुल 32294 बच्चों में से 13877 पास हुए। इस परीक्षा में 25836 लड़कों में से 11004 (42.59 फीसद) उत्तीर्ण हुए, जबकि 6458 लड़कियों में से 2873 (44.49 फीसद) उत्तीर्ण हुई।
पुनमरूल्यांकन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन 
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं का पुनमरूल्यांकन करवाना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक आवेदन किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.